पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस महामारी से तबाह हो गया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन को विश्व स्तर पर पर कोरोना वायरस फैलाने के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार होने के लिए पूरी दुनिया को मुआवजा देना चाहिए. अब देखना है कि वह कितना क्षतिपूर्ति कर सकता है. क्योंकि वास्तव में नुकसान बहुत ज्यादा है. दुनिया के कई देश कोरोना से बुरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. ट्रंप ने कोरोना को चीनी और वुहान वायरस करार दिया है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका को कोविड-19 से भारी नुकसान हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये पूरी रिपोर्ट.