दिल्ली में 23 वर्षीया एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर फूटे जनाक्रोश ने छह दिन बाद शनिवार को अति सुरक्षित क्षेत्र रायसीना हिल को भी हिला दिया. शनिवार का दिन विकराल रूप ले लेगा, यह किसी को अंदाजा नहीं था. रायसीना हिल पर जोरदार प्रदर्शन हुआ और विजय चौक का नजारा 'तहरीर चौक' की याद ताजा कर गया.