दुश्मन की किसी हिमाकत को बर्दाश्तन नहीं करेगा भारत. वतन पर आंख उठाने वालों का अंजाम बहुत भयानक होगा. विजयादशमी पर शस्त्र पूजा होती है. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर सरहद की रक्षा में जी जान से जुटे जवानों के बीच पहुंचे. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. और इसके बाद विजयादशमी के मौके पर हर साल की तरह उन्होंने शस्त्र पूजा की. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी उनके साथ थे. दोनों ने जवानों की मौजूदगी में इस परंपरा का निर्वाह किया. और अगले ही पल वो सेना की ताकत को सलाम करने पहुंचे. देखें वीडियो.