कोरोना संक्रमण पर अब भारत में लगाम लगने के दिन शुरू हो चुके हैं. कोरोना वैक्सीन पर डीसीजीआई ने बड़ा ऐलान किया है. को वैक्सीन और कोविडशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. कोवैक्सीन और कोविडशील्ड के दो डोज दिए जाएंगे. डीसीजीआई के मुताबिक यह वैक्सीन 100 फीसदी सुरक्षित है. हल्का बुखार, दर्द और एलर्जी जैसी मुश्किलें सामने आ सकती हैं. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन बनाई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड डेवेलप की है. स्टोर करने के लिए 2 से 9 डिग्री तापमान जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि यह हर भारतीय के लिए गौरव की बात है. आत्मनिर्भर भारत के सपने इससे पूरे होंगे. वहीं कांग्रेस नेता ने शशि थरूर ने सवाल खड़ा किया है कि वैक्सीन का तीसरा फेज पूरा नहीं हुआ है. देखें 500 खबरें.