कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेशन की डोज लेने के लिए लोग तेजी से आगे आ रहे हैं. कनाडा में भी वैक्सिनेशन जारी है. कनाडा में रह रहे गुरदीप पंधेर ने कोरोना का टीका लगवाया और इसके बाद वो अपनी खुशी को थाम नहीं सके. पहुंच गए बर्फ से जमी झील पर जश्न मनाने. फिर गुरदीप ने कैसे जश्न मनाया, देखें वीडियो.