जेल में सजा काट रहे लालू ने बिहार चुनाव में एंट्री ली है. लालू यादव ने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दी है. लालू ने नीतीश कुमार की कार्टून शेयर कर चुटकी ली. लालू यादव के हमले पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू ने कहा है कि चारापुर के बहिष्कृत महाराज हैं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव. बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि काम करने के बाद जेल में आराम कर रहे हैं आरजेडी अध्यक्ष. वहीं बिहार चुनाव में बीजेपी ने वीडियो जारी कर आरजेडी के 15 साल के कार्यों का हिसाब भी जनता को दिया है. देखिए खबरें फटाफट.