गंगाजल से कोरोना के इलाज को लेकर उम्मीद जगी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर कोर्ट ने ICMR और एथिकल कमेटी से 6 हफ्ते में जवाब मांगा है. कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद इस पर शोध करने वाले BHU के डॉक्टर बेहद उत्साहित हैं और उनका दावा है कि यह डेल्टा प्लस पर भी कारगर है. इस इलाज के दावे के पीछे गंगाजल में पाए जाने वाले 'वायरोफेज' को जिम्मेदार ठहराया गया है. अब तक पूरी दुनिया के वैज्ञानिक मिलकर कोरोना जैसी जानलेवा महामारी का इलाज नहीं खोज पाए हैं. क्या इसका इलाज मामूली से लगने वाले गंगाजल में छिपा है? देखिए.
At a time when doctors and health experts are working to find the coronavirus cure, there is hope for the treatment of COVID with Gangajal. The Allahabad high court has issued notices to the central government and the Indian Council of Medical Research (ICMR), on a PIL that claimed Ganga water can treat Covid-19. Watch the video to know more.