मुंबई में सोमवार को पुण्यतिथि पर बाबा साहेब ठाकरे याद किए गए. शिवाजी पार्क पर श्रद्धांजलि देने बड़ी तादाद में शिव सैनिक जुटे, लेकिन सबकी निगाहें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएसपी चीफ राज ठाकरे पर थीं. श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद काफी देर तक दोनों भाइयों को बातचीत करते देखा गया. लेकिन इन सब के बीच चर्चा बाला साहेब के उस रुतबे की, जिसने उन्हें कार्टूनिस्ट से सियासत का सूरमा बना दिया.
bala saheb thakrey a tiger in maharashtra politics