scorecardresearch
 
Advertisement

सलाह: टूटे हुए संबंध हो जाएंगे बेहतर, बस करें ये रामबाण उपाय

सलाह: टूटे हुए संबंध हो जाएंगे बेहतर, बस करें ये रामबाण उपाय

कभी-कभी न चाहते वो भी उन लोगों से रिश्ते टूट जाते हैं. जिसे हमें स्वीकार करना बहुत कठिन होता है. और कितना भी चाहकर उसे ठीक नहीं कर पाते. कई प्रयासों के बावजूद रिश्ते में खट्टास बनी रहती है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि टूटे हुए संबंध को कैसे ठीक या जोड़ सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार- एक सफेद रंग का रुमाल ले लें. इसमें एक सिक्का, थोड़े से चावल, और गुलाब का इत्र रखें. समान रखते हुए उस व्यक्ति का नाम लें जिससे आपको संबंध पुन: जोड़ना हो. इसके बाद रुमाल को बांध कर पूजा स्थान पर रख देंगे. अगले 6 महीने तक उसको वहीं पर रहने देंगे. इससे आपके टूटे हुए संबंध बेहतर हो जाएंगे. देखें वीडियो.

It's very hard to rebuild or fix a broken relationship. A couple of reasons are behind weaker relations. Rebuilding relation is a complicated thing and which is not very much easy. In this video, astrologer Shailendra Pandey will share a simple tips to easily fix your broken relationship. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement