पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में कई नायाब चीजें बनी हैं और इसके पीछे है पीएम मोदी का बदलाव का नजरिया. गुजरात के गांधीनगर में जबसे नए रेलवे स्टेशन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, करीब करीब तभी से अहमदाबाद की साइंस सिटी का नेचर पार्क, रोबोटिक गैलरी और एक्वाटिक पार्क भी चर्चा में है. अहमदाबाद की साइंस सिटी भी प्रधानमंत्री की सोच का ही नतीजा है. साइंस सिटी का निर्माण जब से शुरु हुआ था तभी से ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा है. इस Video में जानिए क्या है साइंस सिटी की खासियत.
Prime Minister Narendra Modi today virtually inaugurated the aquatic gallery, robotic gallery, and a nature park in the Science City of Ahmedabad. Ever since the construction of Science City started, it has been the center of attraction of the people. Watch the video to know more about Science City.