ये कैसी विडंबना है जिस पर कानून की हिफाजत का जिम्मा है वो कानून के डर से फरार है. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के एडीजी एके जैन की. जैन पिछले तीन दिनों से फरार हैं. धरपकड़ के लिए हवाई अड्डों को अलर्ट कर दिया गया है. जैन का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है.