एंटीला की जमीन के मुद्दे को विपक्ष ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया. दरअसल करीमभाई-खोजाभाई अनाथालय ट्रस्ट ने 2002 में एंटीला प्राइवेट कॉरपरेशन लिमिटेड को 21.50 करोड़ रुपए की कीमत पर बेचा था.