कुल लड़कों का अक्सर लड़कियों के साथ पंगा हो जाता है. उनकी लड़कियों के साथ पटती ही नहीं है. घर में बहन से, स्कूल में क्लासमेट से और बड़े होने पर ऑफिस में साथ काम करने वाली लड़कियों से झगडा हो ही जाता है. बहुत संभावना है कि आगे चलकर उसकी अपनी पत्नी से भी लड़ाई हो सकती है. तो क्या करें उपाय कि आपका बच्चा स्त्रियों के प्रति अपना व्यवहार सुधारे. जानिए स्वयं एस्ट्रो अंकल से.