फॉर्मूला वन ड्राइवर आदित्य पटेल ने एडीएसी जीटी मास्टर्स के आगामी सत्र के लिए ऑडी आर8 एलएमएस की ओर से टेस्ट देने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बने. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2009 में जर्मनी में फॉक्सवेगन पोलो कप के साथ पदार्पण करने वाले आदित्य ने 15 लैप की रेस करने के बाद रेस सिमुलेटर पर भी पांच लैप पूरे किये.