scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: गांधी के हत्यारे गोडसे के कृत्य को क्यों जायज ठहरा रहे कुछ लोग

दी लल्लनटॉप शो: गांधी के हत्यारे गोडसे के कृत्य को क्यों जायज ठहरा रहे कुछ लोग

आज 2 अक्टूबर है. महात्मा गांधी का जन्मद‍िन. स्वच्छ भारत अभ‍ियान तो गांधी जी के साथ जुडा हुआ है ही. दुन‍िया इस द‍िन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा द‍िवस के तौर पर मनाती है. लेक‍िन भारत में कुछ लोग हैं जो ठीक इसी द‍िन ह‍िंसा करने वाले एक व्यक्ति के कृत्य को जायज ठहरा रहे हैं. वे यहां से वहां तल्ख ठेलते रहते हैं क‍ि मानों नाथूराम गोडसे ने गांधी की हत्या कर देश पर कोई उपकार कर द‍िया हो. आज दी लल्लनटॉप शो में इन लोगों की खबर ली जाएगी. और भी जरूरी खबरें बताई जाएंगी, लेक‍िन सबसे पहले देखेंगे द‍िन का वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement