scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: बॉयज लॉकर रूम चैट ग्रुप का ज़िम्मेदार कौन है?

दी लल्लनटॉप शो: बॉयज लॉकर रूम चैट ग्रुप का ज़िम्मेदार कौन है?

दिल्ल-एनसीआर से जुड़े छात्रों के समुह का इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप के मामले ने सनसनी मचा दी है. इंस्टाग्राम पर बॉयज लॉकर रूम नाम ग्रुप में कुछ नाबालिग बिगड़ैल लड़के लड़कियों की मॉर्फ्ड तस्वीरें और आपतीजनक बातें लिख रहे थे. इस ग्रुप में दक्षिण दिल्ली के कई लड़के जुड़े थे. वे बलात्कार से लेकर उत्पीड़न तक की बातें कर रहे थे. जैसे हीं ये मामला सामने आया स्वाति मालीवाल जो कि दिल्ली महिला की अध्यक्ष हैं उन्होंने पुलिस को सख्त कार्यवाही करने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम को पत्र लिख ग्रुप से जुड़े डिटेल मांगे हैं. दी लल्लनटॉप शो में बॉयज लॉकर रूम के अलावा देखें कोरोना संकटकाल में विदेशों से फंसे लोगों को वापस कैसे लाएगी मोदी सरकार, शराब की लाइन में लगे लोगों पर फूल क्यों बरसाया एक शख्स ने.

Advertisement
Advertisement