भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. 45 साल बाद LAC भारत और चीन के जवानों में हिंसक झड़प हुई है. लद्दाख में कल रात हुई झड़प में कितने चीनी सैनिक मरे? वहीं भारत-चीन झगड़े का पूरा इतिहास क्या है? जानेंगे आज यही सब बातें आज के दी लल्लनटॉप शो में. देखें वीडियो.