अपने प्यार को पहचानने में कभी भूल नहीं करनी चाहिए. एक राजा के दो बेटियों में से एक बेटी को ऐसी बीमारी थी कि वह जो भी चीज छू लेती थी वो चीज बर्फ बन जाती थी. उसने सोचा कि मेरी वजह से सब कुछ बर्बाद हो रहा है. वह घर छोड़कर चली जाती है. संजय सिन्हा से सुनिए एनिमेशन फिल्म फ्रोजन की पूरी कहानी.