संजय सिन्हा आज सुना रहे हैं, उस बच्चे की कहानी, जिसे छोटी उम्र में ही शादी का शौक लग गया था. संजय सिन्हा बता रहे हैं, 'जब मैं छोटा था, तब मेरी चिंता यही थी कि मेरी शादी कब होगी. मुझे नहीं पता था कि मुझे ये शौक कैसे लगा था. अपने माता-पिता को देखकर मेरे मन में ये बात बैठ गई थी कि मेरी भी जल्दी से शादी हो. मैं अपनी मां से जितनी भी बातें कहता था वो मान लेती थीं, लेकिन शादी की बात पर वो बस मुस्कराकर टाल देती थीं. सुनिए संजय सिन्हा से ये पूरी कहानी....