scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी में सुनिए कैसे अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा

संजय सिन्हा की कहानी में सुनिए कैसे अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा

मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए. फिर किसी नर्सरी से कुछ पौधे मंगवा कर छत पर ही उसने एक छोटा सा गार्डेन बना लिया. वो नियमित रूप से उनमें पानी देती है और माली को बुला कर खाद वगैरह डलवा देती है. शुरू शुरू में मुझे उसकी इस हरकत पर हंसी आई लेकिन ये सोच कर चुप रहा कि चलो कहीं तो अपना दिल लगा रही है. लेकिन पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में फूल खिल गए हैं, नींबू के पौधे में दो नींबू भी लटके हुए हैं, और दो चार हरी मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई.मैं कुछ देर वहीं छत पर बैठ गया. उन पौधों की ओर देखता रहा. अचानक मैंने देखा कि मेरी पत्नी ने पिछले हफ्ते बांस का जो पौधा गमले में लगाया था, उस गमले को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रही थी. पूरी कहानी जानने के लिए देखें यह वीडियो...

Advertisement
Advertisement