संजय सिन्हा आज रिश्तों की कहानी का नई कड़ी लेकर आए हैं. इस कहानी में संजय आपको सुना रहे हैं कि भारत में पिता और गुरू सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं. इसके साथ ही वे एक छोटी सी कहानी की मदद से मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधते हैं. देखें रिश्तों की कहानी की श्रृंखला की यह पेशकश...