तेरी कुड़माई हो गई?, इस पर लड़की कुछ आंखें चढ़ा कर 'धत्' कहकर दौड़ गई और लड़का मुंह देखता रह गया. लड़के के इतना पूछने भर से कि क्या तेरा ब्याह तय हो गया है, लड़की लजा कर भाग गई थी. चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी की कहानी ‘उसने कहा था’ सबने पढ़ी है. अगले दिन फिर वही लड़की बाज़ार में मिल गई थी। लड़के ने फिर छेड़ा था...