पंजाब कांग्रेस में पावर की जंग लंबे समय से चल रही है. करीब 2 साल पहले शुरू हुआ घमासान अब थमता दिखाई देने लगा है. कैप्टन सीएम होने के साथ-साथ पंजाब कांग्रेस के सबसे सीनियर लीडर भी हैं. ऐसे में सीनियर जूनियर का विवाद तो होना ही था. लेकिन बीते 24 घंटे में पंजाब की सियासत 360 डिग्री तक घूम चुकी है. ताजपोशी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को लिए अच्छी खबर आ गई. सिद्धू के न्योते पर अमरिंदर सिंह उनकी ताजपोशी के कार्यक्रम में आने को राजी हो गए हैं. सरल शब्दों में आपको बताएं तो यही है कि जिस वक्त सिद्धू कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे,उस वक्त मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मौजूद होंगे. दोनों के बीच रिश्तों में खटास की खाई अब मिठास के नए अध्याय से पट सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Punjab CM Captain Amarinder Singh on Thursday agreed to attend the installation ceremony of the new Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu, putting an end to speculations that he may boycott the event on Friday. Watch the video for more information.