दी लल्लनटॉप शो में देखिए आज कहानी दिग्गजों के ट्विटर वार की, 117 सीटों पर लोकसभा चुनाव पर लोकसभा चुनावों की और साथ में चुनावों के ही दौरान देसी बमों के इस्तेमाल की. कहां हो रही है सुरक्षा में चूक, क्या राज्य सरकारों के पास है लचर कानून व्यवस्था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आईडी से ज्यादा ताकतवर वोटर आईडी है. इस पर चर्चा होगी. आज यह भी खबर है कि फिल्म अभिनेता सन्नी देओल अब बीजेपी के नेता हो गए हैं. देखिए, देशभर की सबसे बड़ी सियासी खबरें और जमीनी रपट. देखिए दी लल्लनटॉप शो.