सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अयोध्या विवाद की सुनवाई खत्म हो गई है. सबसे आखिर में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें रखी गईं. अब सुप्रीम कोर्ट ने लिखित हलफनामा, मोल्डिंग ऑफ रिलीफ को लिखित में जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया है. दी लल्लनटॉप शो में जानिए कोर्ट में मोल्डिंग ऑफ रिलीफ का मतलब क्या होता है. साथ ही जानें कि वकीलों की किस बात पर खफा हो गए चीफ जस्टिस?