नागरिकता संसोधन बिल बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. नागरिकता संसोधन बिल के पक्ष में 125 वोट और विरोध में 99 वोट पड़े. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दोपहर 12 बजे नागरिकता संशोधन बिल को पेश किया, जिसके बाद इस बिल पर ऊपरी सदन में चर्चा हुई. दिनभर की बहस के बाद जिसके बाद राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल पास हो गया. दी लल्लनटॉप शो में जानिए नागरिकता संशोधन बिल के राज्यसभा में पास होने के अलावा और कौन सी खबरें बनीं सुर्खियां.