क्या है फाल्गुन माह की महिमा से किस्मत कनेक्शन. फाल्गुन का महीना हिंदू पंचांग का अंतिम महीन है. इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इस महीने का नाम पाल्गुन है. इस महीन से धीरे-धीरे, गर्मी की शुरुआत होती है और सर्दी, कम होने लगती है. वसंत का प्रभाव होने से इस महीने में प्रेम और रिश्तों में बेहतरी आती जाती है.