किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे अजा एकादशी के महत्व के बारे में... हर महीने का एकादशी व्रत, मानसिक और शारीरिक स्थिति के लिए विशे, समझा जाता है. इस तिथि को स्नान, दान और ध्नया से हर समस्या पर विजय पा सकते हैं, भाद्रपद कष्ण एकादशी को आजा एकादशी कहा जाता है. इस तिथि को उपवास और स्नान से शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं और विशेष दान से मनोकामनाएं पूर्ण होती है हैं.