एक बार फिर इलाहाबाद में लगनेवाला है कुम्भ मेला. 6 साल बाद इलाहाबाद में संगम तट पर एक बार फिर पुण्य कमाने पहुंचेंगे देश और दनिया के करोड़ों लोग. जनवरी 2019 में प्रयाग की धरती पर होने वाला है ये सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन, जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं.