कार छोटी हो या बड़ी माइलेज हर किसी के लिए मायने रखता है. अगर कंपनी के बताए गए माईलेज से कम देती है तो चिंता बढ़ने लगती है. लेकिन आप कुछ खास काम कर लें तो कई मामलों में आप अपनी गाड़ी से ज्यादा माईलेज ले सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम के पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) की स्टडी में इस तरह से 40 फीसदी तक अधिक माईलेज लिया जा सकता है.