एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे सास-बहु के रिश्ते में कैसे लाएं मधुरता. सास-बहू के कमरे में दोनों की अलग-अलग तस्वीरे लगाएं, बहू का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए. बहू का सिरहाना दक्षिण दिशा का कमरा उत्तर-पूर्व की तरफ होना चाहिए. आंगन, बालकनी या बरामदे में केले या तुलसी का पौधा लगाएं, रोजाना उन पौधों की पूजा करें, घर की उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाएं.