सैमसंग के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दिल्ली में एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से ही भारत में इसकी प्री-बुकिंग शुरू की गई थी. भारत में गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 6GB रैम/128GB स्टोरेज के लिए 67,900 रुपये और 8GB रैम/ 512GB स्टोरेज के लिए 84,900 रुपये रखी गई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन शुक्रवार 24 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि ये ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और सैमसंग मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं.