scorecardresearch
 
Advertisement

FaceApp हुआ वायरल, लेकिन उठ रहे हैं प्राइवेसी से जुड़े ये गंभीर सवाल

FaceApp हुआ वायरल, लेकिन उठ रहे हैं प्राइवेसी से जुड़े ये गंभीर सवाल

भारत में एक समय Sarahah ऐप का खूब ट्रेंड था, ठीक उसी तरह से फेस ऐप का ट्रेंड शुरू हुआ है. FaceApp – एक ऐसा ऐप है जो आज कल भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. न्यूज फीड में ऐसी फोटोज की भरमार है जिसमें लोग बूढ़े दिख रहे हैं. ये ऐप नया नहीं है, काफी पहले से है. लेकिन भारत में आज कल ये ट्रेंड में है. दरअसल इस ऐप में कई फीचर्स हैं जिनमें से एक चेहरे को बूढ़ा दिखाने वाला है.

Advertisement
Advertisement