भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में डेटा वॉर जारी है. पिछले दिनों एयरटेल ने सरप्राइज ऑफर के तहत अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को 30GB डेटा देना शुरू किया है और अब BSNL ने एक नया डेटा ऑफर पेश कर दिया है. कंपनी ने अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें डबल डेटा और कॉलिंग मिलेगी.पैक की शुरुआती कीमत 339 रुपये से है जिसमें हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन होगी यानी कुल मिला कर आपको 56GB 3G डेटा मिलेगा.