scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp: क्या वीडियो को शेयर करने से पहले म्यूट किया जा सकता है?

Mute Video Feature
  • 1/6

WhatsApp ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर कई काम के फीचर्स ऐड किए हैं. इनमें से एक फीचर है वीडियो को चैट में भेजने से पहले या स्टेटस में ऐड करने से पहले इसके ऑडियो को म्यूट करने का फीचर. इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए हाल ही में जारी किया गया है. यानी वॉट्सऐप में वीडियो को अब शेयर करने से पहले म्यूट किया जा सकता है.

 

Mute Video Feature
  • 2/6

ये म्यूट वीडियो फीचर तब काम आएगा जब आप WhatsApp में कोई वीडियो बिना ऑडियो के शेयर करना चाहेंगे. अब तक यूजर्स को वीडियो से ऑडियो हटाने के लिए थर्ड पार्टी थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन अब म्यूट वीडियो फीचर का इस्तेमाल ऐप से ही किया जा सकता है.

Mute Video Feature
  • 3/6

WhatsApp के म्यूट वीडियो फीचर का इस्तेमाल ऐसे करें:

- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल प्ले से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें.

Advertisement
Mute Video Feature
  • 4/6

- किसी भी वॉट्सऐप चैट को ओपन करें.

- फिर बॉटम में मौजूद अटैचमेंट आइकन पर जाएं. अगर आप कुछ नया रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो यहां से कैमरा आइकन को टैप करें. नहीं तो किसी वीडियो को सेलेक्ट करने के लिए गैलरी आइकन पर टैप करें.

Mute Video Feature
  • 5/6

- अब आपको स्क्रीन पर वीडियो नजर आएगा और अब आप इसे एडिट भी कर सकते हैं.

- वीडियो से साउंड हटाने के लिए टॉप लेफ्ट में मौजूद स्पीकर आइकन पर टैप करें. ऐसा करने के बाद अब आप वॉट्सऐप पर बिना ऑडियो के वीडियो शेयर कर सकते हैं.

Mute Video Feature
  • 6/6

आपको बता दें अगर आपको ये फीचर नजर नहीं आ रहा हो तो संभव है कि आपको ये ना मिला हो. क्योंकि, कंपनी इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे जारी कर रही है. फिलहाल वॉट्सऐप ने ये जानकारी नहीं दी है कि iPhone के लिए म्यूट वीडियो फीचर को कब तक जारी किया जाएगा. ऐसे में iPhone यूजर्स को इस फीचर के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

Advertisement
Advertisement