scorecardresearch
 
Advertisement

चोरी या खो गया है आपका Mobile? IMEI नंबर से ऐसे करवाएं Block

चोरी या खो गया है आपका Mobile? IMEI नंबर से ऐसे करवाएं Block

अगर आपका smartphone या mobile phone खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो आप उसे block करवा सकते हैं. सरकार की ओर से एक portal मौजूद है. Central Equipment Identity Register यानि CEIR phone खो जाने पर या चोरी हो जाने पर इसे ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा. नंबर ब्लॉक करवाने से पहले आपको फोन खोने या चोरी होने के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी होगी. साथ ही अगर आपका फोन बाद में मिल जाता है तो इसी साइट पर जाकर आप इसे अनब्लॉक भी करवा सकते हैं. ये video देखकर समझिए कि IMEI Number का इस्तेमाल करते हुए आप कैसे अपना mobile block करवा सकते हैं?

Advertisement
Advertisement