scorecardresearch
 

WhatsApp Tricks: दो फोन में चला पाएंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

WhatsApp Tips and Tricks: क्या आप भी एक ही WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं? ऐसा आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप एक WhatsApp अकाउंट दो फोन में यूज कर सकते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp Tips and Tricks
WhatsApp Tips and Tricks
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े काम की है ये WhatsApp Trick
  • एक साथ दो फोन में यूज कर सकेंगे अकाउंट
  • नहीं होगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

एक स्मार्टफोन पर दो WhatsApp अकाउंट यूज करने का फीचर तो अब कॉमन हो गया है. कई स्मार्टफोन ब्रांड्स इस फीचर को पहले से ही अपने डिवाइसेस में दे रहे हैं, लेकिन अगर आपको एक अकाउंट दो फोन में चलाना हो तो क्या करेंगे.

हालांकि, दो डिवाइसेस में एक अकाउंट को multi-device फीचर की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन दो स्मार्टफोन में इस फीचर मदद से एक ही अकाउंट को नहीं यूज किया जा सकता है. इसके लिए आपको WhatsApp Trick का इस्तेमाल करना होगा.

मल्टी डिवाइस फीचर की मदद से आप एक वक्त पर एक अकाउंट को स्मार्टफोन, पर्सनल कंप्यूटर या आईपैड पर तो इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन दो अलग अलग स्मार्टफोन पर नहीं. हम आपको इस बारे में आज जानकारी देंगे. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं आप किस तरह से दो स्मार्टफोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ऐसे कर सकते हैं यूज

इस WhatsApp Trick को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, कितनी देर तक आपका अकाउंट दूसरे फोन में चलेगा इसकी जानकारी नहीं है. 

Advertisement

सबसे पहले आपको एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी. दोनों स्मार्टफोन में इंटरनेट होना चाहिए. 

इसके बाद आपको अपने दूसरे स्मार्टफोन (जिसमें आप WhatsApp साथ में यूज करना चाहते हैं) में Web Browser ओपन करना होगा और यहां आपको WhatsApp Web सर्च करना होगा.

ब्राउजर में WhatsApp Web का मोबाइल पेज खुल जाएगा, जिसे आपको सेटिंग में जाकर डेस्कटॉप साइट में चेंज करना होगा. जैसे ही यह पेज डेस्कटॉप साइट में बदलेगा आपके सामने QR Code वाला वेब पेज आ जाएगा. 

इस QR Code को आपको दूसरे फोन में WhatsApp ऐप की मदद से स्कैन करना होगा. इस तरह से आपका एक ही अकाउंट को दो फोन में साइन-इन कर सकते हैं. हालांकि, आप इसे ज्यादातर देर तक इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. WhatsApp को आपकी हरकत संदिग्ध लगी तो आपके अकाउंट को टेंपरेरी बैन भी किया जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement