इन दिनों एक ऐप चर्चा में है, जो महिलाओं के लिए खास तौर पर बनाया गया है. हम बात कर रहे हैं Tea ऐप की, जिस पर महिला चुपके से पुरुषों को रेट और रिव्यू करती हैं. इस ऐप पर महिलाएं बिहेवियर, लॉयैलिटी और डेटिंग एक्सपीरियंस के आधार पर पुरुषों को रेट करती हैं. महिलाएं उन पुरुषों को रेट करते हैं, जिनसे उन्होंने मुलाकात की होती है.
पिछले कुछ दिनों से Tea ऐप एक डेटा ब्रीच को लेकर चर्चा में है. Tea App एक बड़े डेटा लीक का शिकार हुआ है, जिसमें 72 हजार तस्वीरें लीक हुई हैं. इसमें 13 हजार सेल्फी या सेल्फी फोटो ID शामिल हैं, जिन्हें यूजर्स ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए सबमिट किया था.
वहीं 59 हजार फोटोज ऐसी हैं, जो पोस्ट, कॉमेंट या डायरेक्ट मैसेज की है, जो ऐप पर उपलब्ध है. इन फोटोज को बिना परमिशन के एक्सेस किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें.
TEA महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव ऐप है. इस पर वे उन पुरुषों को रेट और रिव्यू कर सकती हैं, जिनसे वे मिली हैं या फिर डेट कर चुकी हैं. ऐप पर महिलाएं एक-दूसरे को 'Tea spill' यानी रियल-लाइफ रिव्यू शेयर करती हैं. इन रिव्यूज के जरिए दूसरी महिलाओं को पता चलता है कि वो जिस शख्स से मिली हैं, वो भरोसेमंद है या नहीं. या वो सिर्फ टाइमपास करता है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा बयान, WhatApp यूजर्स को वॉर्निंग, कहा, आपका डेटा लीक हो रहा
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, TEA ऐप का डेटा एक थर्ड पार्टी क्लाउड से लीक हुआ है. लीक में महिलाओं के नाम, ईमेल और प्रोफाइल डीटेल्स तक शामिल हैं. इसके अलावा रेट किए गए पुरुषों की जानकारी और रिव्यू, फोटो और दूसरी डिटेल्स लीक हुई हैं.
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स के ईमेल और नंबर लीक नहीं हुए हैं. इस डेटा लीक का असर सिर्फ उन यूजर्स पर पड़ेगा, जिन्होंने फरवरी 2024 से पहले साइन-अप किया था.
यह भी पढ़ें: BoAt के सर्वर से डेटा लीक, Dark Web पर आई 75 लाख भारतीयों की डिटेल्स - रिपोर्ट
404 Media ने पहली बार इस लीक की जानकारी दी थी. 4Chan को एक्सपोज डेटाबेस मिला है, जो सभी को इस प्लेटफॉर्म के डेटा का एक्सेस देता है. यानी लीक हुए डेटा को कोई भी एक्सेस कर सकता है. हाल में ही Tea ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि ऐप पर यूजर्स की संख्या 40 लाख के पार हो गई है.