OTT सेगमेंट में Jio ने एक बड़ा दांव Jio Cinema के जरिए खेला है. IPL के OTT राइट्स खरीदकर जियो ने इस सेगमेंट में Disney+ Hotstar को तगड़ा झटका दिया है. कुछ महीनों पहले तक Jio हो या फिर Airtel ज्यादा रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
खैर, ये कहानी अब पुरानी हो चुकी है. कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या Jio Cinema के लिए उन्हें जियो की सर्विस यूज करनी होगी. यानी उन्हें जियो का सिम कार्ड देना होगा? बहुत से यूजर्स का सवाल है कि वे नॉन-जियो यूजर होते हुए, जियो सिनेमा कैसे देख पाएंगे.
Jio अपने ज्यादातर प्लान्स के साथ Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंट्री देता है. यानी जियो यूजर्स को इसे यूज करने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है. वहीं अगर आप जियो यूजर नहीं हैं, तो भी जियो सिनेमा की सर्विस यूज कर सकते हैं.
आपको सिर्फ इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा. जियो सिनेमा पर ही FIFA World Cup 2022 टेलीकॉस्ट हुआ था. उस वक्त भी ये सवाल सामने आया था कि एक नॉन-जियो यूजर इन मैच्स को कैसे देख पाएगा.
उस वक्त Viacom 18 Sports के कंटेट हेड, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा था, 'FIFA वर्ल्ड कप पूरी तरह से सार्वजनिक एक्सपीरियंस है. हम इसके जरिए देश के सभी लोगों को एक साथ लाना चाहते हैं.'
'हम 5 भाषाओं में अपना कंटेंट उपलब्ध कराएंगे. जियो सिनेमा सभी के लिए उपलब्ध है. किसी भी कंपनी के टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स इस सर्विस को यूज कर सकते हैं.' आप इस ऐप को स्मार्ट टीवी पर भी डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर दूसरे ऐप स्टोर में जाना होगा और Jio Cinema सर्च करना होगा. इसे इंस्टॉल करने के बाद आप इस पर कंटेंट्स लाइव देख सकते हैं.
वहीं जियो यूजर्स लॉगइन करके फ्री सब्सक्रिप्शन एन्जॉय कर सकते हैं. ऐप पर नॉन-जियो और जियो यूजर्स में सिर्फ बेहतर एक्सपीरियंस का अंतर है. जियो के कुछ पोस्टपेड प्लान्स के साथ भी कंपनी इसका सब्सक्रिप्शन नहीं देती है. हालांकि, 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन मिलता है.