scorecardresearch
 

12 हजार के फोन पर Apple का स्टिकर लगाकर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार, कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं?

Fake Apple iPhone बेचने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गैंग चीन से आईफोन के जेन्युइन बॉक्स को खरीदता था और 12 हजार रुपये के फोन के साथ उस पर स्टिकर लगाकर बेच देता था. ऐसे में आप भी चेक कर सकते हैं कि आपके पास मौजूद आईफोन नकली तो नहीं है.

Advertisement
X
नकली आईफोन बेचने वाला गैंग गिरफ्तार
नकली आईफोन बेचने वाला गैंग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने हाल ही में एक गैंग को पकड़ा है. ये गैंग फेक iPhone 13 को बहुत कम कीमत पर राजधानी में बेचता था. गैंग के पास से 60 फेक आईफोन्स भी बरामद किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि ये गैंग दिल्ली से केवल 12 हजार रुपये में मोबाइल खरीदता था. फिर चीनी पोर्टल से जेन्युइन आईफोन बॉक्स 4,500 रुपये में खरीदता था. Apple स्टिकर्स के लिए ये गैंग 1,000 रुपये खर्च करता था. 

कई लोग फेक आईफोन को सस्ते में खरीदने के झांझे में आ गए. इस वजह से जरूरी है कि आप चेक कर लें आपके पास मौजूद आईफोन डुप्लीकेट या रिफर्बिश्ड तो नहीं है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

चेक करें IMEI नंबर

सभी ओरिजिनल आईफोन IMEI नंबर के साथ आता है. इस वजह से इससे आसानी से पहचाना जा सकता है कि ये फेक है या ओरिजिनल. आप बॉक्स और फोन के IMEI नंबर का मिलान कर सकते हैं. ये दोनों अलग होने की स्थिति में समझ जाए कि आईफोन ओरिजिनल नहीं है. 

ऐपल की वेबसाइट पर भी करें चेक

आईफोन के IMEI नंबर को आप सेटिंग में जाकर जनरल सेटिंग में अबाउट सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं. आप IMEI नंबर को कंपनी की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐपल के चेक कवरेज वेबसाइट https://checkcoverage.apple.com पर जाना होगा. 

Advertisement

यहां पर आप आईफोन की IMEI नंबर देकर फोन की बेसिक डिटेल्स जैसे एक्सपायरी डेट, फोन की वारंटी चेक कर सकते हैं. लेकिन, अगर यहां पर दर्ज किए गए आईफोन IMEI नंबर की डिटेल्स नहीं आ रही है तो आप समझ जाइए आपके पास मौजूद आईफोन ओरिजिनल नहीं है. 

Apple Store पर करें विजिट

अगर फिर भी आपको फोन को लेकर कुछ डाउट लग रहा है तो आप पास के ऐपल स्टोर विजिट करें. आप स्टोर पर फोन को क्विक चेक करवा सकते हैं. ऐपल स्टोर एग्जीक्यूटिव इसके बारे में पता लगाकर आपके डिवाइस की ऑथेंटिसिटी पता लगाने में मदद करेंगे. 

Advertisement
Advertisement