scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Netflix के नए 'प्ले समथिंग' फीचर को TV पर ऐसे करें एक्सेस, जानें तरीका

Netflix
  • 1/6

Netflix ने हाल ही में नए 'प्ले समथिंग' फीचर को लॉन्च किया था. इसे सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया गया है. इस फीचर को एक्सेस करने पर नेटफ्लिक्स ऑटोमैटिकली अपने से सेलेक्ट किए हुए कंटेंट की लिस्ट दिखाता है. इस फीचर के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस की UI में एक बटन दिया गया है.

Netflix
  • 2/6

आपकी पसंद के हिसाब से ऑटोमैटिकली अच्छा कंटेंट सेलेक्ट करने के लिए Netflix अपने एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. जैसे ही आप प्ले समथिंग बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही नेटफ्लिक्स कोई फिल्म या सीरीज दिखाना शुरू कर देगा. ये कंटेंट आपके पहले देखे गए कंटेंट से मिलता जुलता होगा.

Netflix
  • 3/6

ये फीचर कोई नई सीरीज या फिल्म प्ले करेगा और साथ में वो कंटेंट भी जो आपने फिनिश नहीं की हो. हालांकि, वो फिल्में या सीरीज आपको नहीं दिखेंगी जो आप देख चुके हों. जैसे ही ये फीचर ऑन होगा. नेटप्लिक्स इसे स्क्रीन के बॉर्डर पर इंडिकेट करेगा. साथ ही राइट साइड में बटन भी दिखाई देगा.

Advertisement
Netflix
  • 4/6

किसी अगली सीरीज या फिल्म में जाने के लिए आप ‘Play Something Else’ बटन पर भी प्रेस कर पाएंगे. वहीं, नॉर्मल ब्राउजिंग में लौटने के लिए आपको स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर से Exit बटन को प्रेस करना होगा. ये नया बटन आपको नेटप्लिक्स ऐप में कई जगहों पर नजर आएगा. जब आप लॉग इन करेंगे तो आपकी प्रोफ़ाइल के नीचे, नेविगेशन बार के लेफ्ट-साइड में और नेटफ्लिक्स होमपेज के टेन्थ रो में दिखाई देगा. 

Netflix
  • 5/6

Netflix के 'प्ले समथिंग फीचर' को TV पर ऐसे करें एक्सेस:

1. आप अपने नेटफ्लिक्स डैशबोर्ड के पहले पेद पर प्ले समथिंग ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको आपकी प्रोफाइल के नीचे दिखाई देगा.

 

Netflix
  • 6/6

2. आप अपने नेटफ्लिक्स होम पेज के टॉप पर जाकर प्ले समथिंग ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपनी पसंद का कंटेंट मिलने तक स्क्रोल कर सकते हैं.

3. इसे स्क्रीन के लेफ्ट साइड नेविगेशन मेन्यू पर खोजें. ये नेटफ्लिक्स होमपेज के टेन्थ रोव में भी आपको मिलेगा. कंटेंट पसंद ना आने पर Play Something Else सेलेक्ट करें.

Advertisement
Advertisement