सर्दियों में बाइक चलाना होता है मुश्किल
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान लोग ऑफिस जाने के लिए बाइक का यूज करते हैं, जिसकी वजह से उनके हाथ एकदम ठंडे पड़ जाते हैं. (Photo: Unsplash.com)
सुन्न हो जाते हैं हाथ
बाइक चलाते समय अक्सर हाथ बहुत ज्यादा ठंडे हो जाते हैं, जिसकी वजह से सुन्न भी पड़ जाते हैं. ऐसे में बाइस चलाते समय ब्रेक लगाने और क्लच पकड़ने में परेशानी होती है. यह परेशानी सड़क पर काफी खतरनाक भी साबित हो सकती है. (Photo: Unsplash.com)
बड़े काम के हैं ये इलेक्ट्रिक ग्लव्स
सर्दियों में बाइक पर सवारी करने वाले या बाइक चलाने वाले लोग इलेक्ट्रिक ग्लव्स का यूज कर सकते हैं. ये USB पोर्ट के साथ आते हैं, जो ग्लव्स को अंदर से गर्म रखते हैं. इसकी वजह से हाथ कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहते हैं. (Photo: Amazon.in)
30 सेकेंड में गर्म कर देंगे हाथ
इलेक्ट्रिक ग्लव्स सिर्फ 30 सेकेंड में अंदर से गर्म हो जाते हैं. ग्लव्स के अंदर हीटिंग वायर लगाई गई है, जो उंगलियों से कलाई तक हाथों को गर्म रखने का काम करती हैं. हालांकि कोई इलेक्ट्रिक शॉक आदि नहीं लगता है.
टेम्प्रेचर कंट्रोल करना होता है आसान
इलेक्ट्रिक ग्लव्स के अंदर टेम्प्रेचर कंट्रोल करने के लिए 3 मोड्स मिलते हैं. लो मोड के लिए ब्लू लाइट ऑन होती है. मीडियम टेम्प्रेचर के लिए ग्रीन और हाई टेम्प्रेचर के लिए रेड लाइट नजर आती है. (Photo:Amazon.in)
USB का यूज करें
इलेक्ट्रिक ग्लव्स को अंदर से ऑटोमैटिक गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी चाहिये होगी. ग्लव्स के अंदर USB सपोर्ट है, जिनमें पावर बैंक या फिर बाइक व स्कूटर आदि के USB पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं. नोट ये फोटो सांकेतिक है. (Photo: Unsplash.com)