scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Truecaller में इन आसान तरीकों से बदलें अपना नाम और डिएक्टिवेट करें अकाउंट

Truecaller
  • 1/6

Truecaller ऐप यूजर्स को ये जानने में मदद करता है उनको कॉल या मैसेज करने वाले कौन हैं. अगर आपके फोन में नंबर सेव नहीं है और किसी अंजान नंबर से आपको कॉल आता है तो ज्यादातर केस में Truecaller से इसका पता लगा सकते हैं. इसके बाद आप डिसाइड कर सकते हैं आपको कॉल का उत्तर देना है या नहीं. 
 

Truecaller
  • 2/6

Truecaller ऐप यूजर्स की डिटेल्स को क्रॉउड सोर्स तरीके से लेता है. ये यूजर्स के एड्रेस बुक से कॉन्टैक्ट डिटेल्स लेता है यानी आपका कॉन्टैक्ट Truecaller डेटाबेस में हो सकता है. ये ऐप का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है. इसके अलावा भी इसमें कई बेनिफिट्स दिए गए हैं. 

Truecaller
  • 3/6

इससे आप नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, किसी नंबर को स्पैम मार्क कर सकते हैं ताकी आप इन नंबरों से कॉल ना आएं. इस वजह से आपको बता रहे हैं Truecaller पर किस तरह आप अपना नाम चेंज कर सकते हैं या अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर सकते हैं. 

Advertisement
Truecaller
  • 4/6

नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको Truecaller ऐप को एंड्रॉयड या आईओएस में ओपन करना होगा. इसके बाद ऐप के टॉप लेफ्ट या आईओएस में बॉटम राइट में मौजूद हेमबर्गर मेन्यू में जाएं. इसके बाद आपके नाम के आगे मौजूद एडिट आइकन पर टैप करें. यहां पर आप फर्स्ट नाम और लास्ट नाम को चेंज कर सकते हैं. 
 

Truecaller
  • 5/6

Truecaller में अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए इसके हेमबर्गर मेन्यू पर जाएं. इसके बाद सेटिंग में जाएं. सेटिंग में आपको प्राइवेसी सेंटर पर टैप करना होगा. यहां पर नीचे स्क्रॉल करें और Deactivate ऑप्शन पर टैप कर दें. 
 

Browsing
  • 6/6

आईओएस में आपको Keep My Data and Delete My Data ऑप्शन दिखाई देगा. Keep My Data ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको सर्च किया जा सकता है लेकिन आप ये डिसाइड नहीं कर सकते हैं आप Truecaller पर किस तरह दिखाई देंगे. Delete My Data ऑप्शन से आपको सर्च भी नहीं किया जा सकता है और आपका डेटा डिलीट हो जाएगा. 

Advertisement
Advertisement