Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान, चलेगा 4 लोगों का फोन 

20 Sep 2025

Photo: ITG

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Photo: Ai Generated

हम बात कर रहे हैं कि कंपनी के सबसे सस्ते फैमिली प्लान की. इस रिचार्ज प्लान में आप कई सिम कार्ड एक्टिव रख सकते हैं. 

सबसे सस्ता फैमिली प्लान 

Photo: Ai Generated

जियो का सबसे सस्ता फैमिली पोस्टपेड प्लान 449 रुपये का है. इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलेंगे.

कितने का है प्लान? 

Photo: Ai Generated

जियो के इस फैमिली प्लान में आप तीन ऐड-ऑन कनेक्शन जोड़ सकते हैं. ध्यान रहे कि प्रत्येक कनेक्शन के लिए आपको 150 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.

चार लोगों का चलेगा कनेक्शन 

Photo: Ai Generated

ये प्लान 75GB डेटा के साथ आता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 10 रुपये प्रति GB की दर से डेटा मिलेगा. ऐड-ऑन कनेक्शन्स को 5GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा. 

कितना डेटा मिलेगा? 

Photo: Ai Generated

इसमें अनिलिमेटड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS मिलेंगे. साथ ही कंपनी जियो एनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर भी दे रही है.

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

Photo: Ai Generated

इसके तहत दो महीने का JioHome का फ्री ट्रायल, जियो हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.

फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा 

Photo: Ai Generated

रिलायंस डिजिटल पर 399 रुपये का डिस्काउंट, Ajio पर 200 रुपये की छूट, तीन महीने का Zomato Gold और एक महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

डिस्काउंट कूपन भी मिलेंगे 

Photo: Ai Generated

ये प्लान Unlimited 5G डेटा भी ऑफर करता है. इसमें आपको जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का भी एक्सेस मिलेगा.

अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा 

Photo: Ai Generated