20 Sep 2025
Photo: ITG
Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.
Photo: Ai Generated
हम बात कर रहे हैं कि कंपनी के सबसे सस्ते फैमिली प्लान की. इस रिचार्ज प्लान में आप कई सिम कार्ड एक्टिव रख सकते हैं.
Photo: Ai Generated
जियो का सबसे सस्ता फैमिली पोस्टपेड प्लान 449 रुपये का है. इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलेंगे.
Photo: Ai Generated
जियो के इस फैमिली प्लान में आप तीन ऐड-ऑन कनेक्शन जोड़ सकते हैं. ध्यान रहे कि प्रत्येक कनेक्शन के लिए आपको 150 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
Photo: Ai Generated
ये प्लान 75GB डेटा के साथ आता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 10 रुपये प्रति GB की दर से डेटा मिलेगा. ऐड-ऑन कनेक्शन्स को 5GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा.
Photo: Ai Generated
इसमें अनिलिमेटड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS मिलेंगे. साथ ही कंपनी जियो एनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर भी दे रही है.
Photo: Ai Generated
इसके तहत दो महीने का JioHome का फ्री ट्रायल, जियो हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.
Photo: Ai Generated
रिलायंस डिजिटल पर 399 रुपये का डिस्काउंट, Ajio पर 200 रुपये की छूट, तीन महीने का Zomato Gold और एक महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Photo: Ai Generated
ये प्लान Unlimited 5G डेटा भी ऑफर करता है. इसमें आपको जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का भी एक्सेस मिलेगा.
Photo: Ai Generated