scorecardresearch
 

11 साल बाद WhatsApp ने वो कर दिया, जिसका लोगों को सता रहा था डर

WhatsApp Update: वॉट्सऐप पर अब आपको Ads देखने पड़ेंगे. कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. वॉट्सऐप को जब मेटा ने खरीदा था, तब से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वॉट्सऐप से कमाई के लिए मेटा ऐसा कर सकता है. आखिरकार मेटा ने वो ऐलान कर दिया है, जिसका लोगों को सालों से डर सता रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
WhatsApp (Photo: Reuters)
WhatsApp (Photo: Reuters)

Meta ने आखिरकार वो ऐलान कर दिया है, जिसका डर लोगों को पिछले एक दशक से सता रहा था. यानी WhatsApp पर Ads का. Meta (तब Facebook) ने साल 2014 में WhatsApp को 19 अरब डॉलर में खरीदा था. उस वक्त ही कयास लगाया जा रहा था कि WhatsApp पर अब ऐड्स देखने को मिलेंगे. 

हालांकि, कंपनी ने इस अपडेट को रोलआउट करने में लगभग 11 साल का वक्त लिया. अब मेटा ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि वो WhatsApp पर Ads दिखाएंगे. ये ऐड्स आपको Status टैब में दिखेंगे. पिछले दो सालों में कंपनी ने अपने Update टैब को पूरी तरह से बदल दिया है, जो पहले Status दिखाया करता था. 

क्या कुछ होगा Update टैब में नया? 

आप अपने पसंद के WhatsApp चैनल्स को मंथली फीस पर सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक्सक्लूसिव अपडेट्स और कंटेंट उस चैनल से मिलेंगे. फिलहाल चैनल्स को फ्री में सब्सक्राइब किया जा सकता है. वॉट्सऐप के इस कदम के बाद कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई का एक तरीका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp का बड़ा ऐलान, अब नजर आएंगे Ads, हुए कई बड़े बदलाव

साथ ही क्रिएटर्स अपने चैनल को प्रमोट भी कर सकते हैं. यूजर्स नए चैनल्स को रिकमेंडेशन के जरिए डिस्कवर कर सकते हैं. चैनल ऐडमिन के पास अपनी रीच और विजिबिलिटी को एक्सपैंड करने का एक और तरीका होगा. 

Advertisement

इन दोनों के अलावा आपको Update टैब में Ads दिखेंगे. आप उन ऐड्स पर क्लिक करके सीधे बिजनेसेस को मैसेज कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट या सर्विसेस के बारे में पता कर सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि ये ऐड्स सिर्फ Status में दिखेंगे. इन्हें पर्सनल चैट में नहीं जोड़ा जाएगा. 

क्या होगा प्राइवेसी का? 

WhatsApp का कहना है कि इन अपडेट्स को यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए जारी किया गया है. वॉट्सऐप यूजर्स के मैसेज, चैट्स, कॉल्स, ग्रुप चैट्स अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. Ads को सिर्फ सीमित डेटा इस्तेमाल करते हुए टार्गेट किया जाएगा. यानी ये कम डेटा इस्तेमाल करेंगे. 

यह भी पढ़ें: कहां-कहां चल रहा है आपका WhatsApp अकाउंट, ऐसे कर सकते हैं पता

अगर आपने अपना वॉट्सऐप अकाउंट मेटा अकाउंट सेंटर से लिंक किया है, तो आपके ऐड प्रेफरेंस और इंफॉर्मेशन मेटा के दूसरे दूसरे ऐप्स से भी शेयर की जाएगी. आपका फोन नंबर एडवर्टाइजर से शेयर नहीं किया जाएगा. साथ ही प्राइवेट चैट्स में कोई ऐड नहीं दिखेगा. 

कब से दिखेंगे Ads? 

Meta इन फीचर्स को ग्लोबली और रोलआउट करेगी. ये फीचर्स iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए होंगे. हालांकि, इनके लॉन्च की तय तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन इन्हें अगले कुछ महीनों में रिलीज किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement