17 June 2025
Credit: Getty
WhatsApp में बड़ा बदलाव नजर आने वाला है, जिसके बाद यूजर्स को जल्द ही इस मैसेजिंग ऐप के अंदर विज्ञापन नजर आएंगे.
Credit: Getty
Meta ने सोमवार को कुछ नए फीचर का ऐलान किया है, जो उसके Updates Tab के लिए है. इस सेक्शन में Channels और Status को देखा जा सकता है.
Credit: Getty
WhatsApp करीब 2 सल से इस टैब पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को नया कंटेंट देखने को मिलेगा.
Credit: Getty
Updates tab के दुनियाभर में 1.5 बिलियन डेली यूजर्स हैं. ये जानकारी खुद कंपनी ने दी है. Updates Tab में कई नए अपडेट को जोड़ा है, जानते हैं उसके बारे में.
Credit: Getty
WhatsApp के Status सेक्शन में Ads नजर आएंगे. यहां यूजर्स को Ads सिर्फ Status के अंदर देखने को मिलेंगे, पर्सनल चैट्स के अंदर Ads नहीं दिखाई देंगे.
Credit: Getty
WhatsApp के अंदर लेटेस्ट अपडेट के तहत यूजर्स को अपने फेवरेट चैनल को मंथली फीस देकर सब्सक्राइब कर सकेंगे. इसके बाद यूजर्स को एक्सक्लूसिव अपडेट्स और कंटेंट मिलेगा.
Credit: Getty
WhatsApp की तरफ से नए चैनल्स की रेकेमेंडेशन भी दी जाएगी. इसके लिए चैनल्स एडमिन को न्यू टूल्स दिया जाएगा, जिससे वह बेहतर रीच हासिल कर सकेंगे.
Credit: Getty
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह बदलाव सिर्फ Updates tab के अंदर दिखाई देंगे.
Credit: Getty
WhatsApp के इन बदलाव का असर पर्सनल चैट्स, ग्रुप कंवर्सेशन और कॉल्स आदि पर नहीं पड़ेगा.
Credit: Getty