Trump ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में Trump Mobile Wireless Carrier और T1 Phone 8002 को अनवील किया था. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को मेड इन अमेरिका बताया था और इसी आधार पर प्रमोट भी कर रहा था. अब कंपनी के पोर्टल पर इस दावे में बदलाव कर दिया गया है.
द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन्हें पहले से कंपनी के मेड इन अमेरिका के दावे को लेकर संदेह था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
मैन्युफैक्चरर पर बस इतनी जानकारी
Trump Mobile T1 Phone को Alabama, California और Florida में तैयार किया है. हालांकि यहां इससे ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है, जैसे पार्टनर का नाम और उसका पता आदि. ना ही कंपोनेंट के सोर्स की डिटेल्स को शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें
जानकारी के लिए बता देते हैं कि Trump Mobile की वेबसाइट पर पहले कंपनी ने साफ तौर पर लिखा था कि यह MADE IN THE USA हैंडसेट है. यह बताता है कि ये स्मार्टफोन अमेरिका में तैयार किया है. अब यह दावा कई जगह से हटा दिया है.
द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा कि उनका अंदाजा सही था. जैसा पहले इसे T1 Phone को MADE IN THE USA के नाम से पोर्टल पर प्रमोट किया था.अब अचानक पोर्टल पर से ये दावा हटा दिया है. हालांकि इसकी जगह पर Premium performance, Proudly Amrican है.
स्पेसिफिकेशन्स में भी हुआ है बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्टल पर कंपनी स्मार्टफोन की ब्रांडिंग लाइन को ही नहीं बल्कि स्पेसिफिकेशन्स में भी बदलाव किया गया है. इससे पहले जब इसकी डिटेल्स को लिस्टेड किया था, तब 6.78-inch AMOLED डिस्प्ले की डिटेल्स लिस्टेड थी और अब अपडेट करके 6.25 inche का स्क्रीन दिया गया है.
Ram की डिटेल्स हुईं गायब
Trump Phone के पोर्टल पर पहले 12GB Ram की डिटेल्स शेयर की गई थी. अब रैम की डिटेल्स को शेयर नहीं किया है. अब ये क्लियर नहीं हो रहा है कि पोर्टल पर क्या चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Trump Phone T1 के स्पेसिफिकेशन्स
Trump Phone T1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. अन्य दो कैमरे 2-2MP के हैं. इसके साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 20W का चार्जर मिलता है. इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है.