scorecardresearch
 

OnePlus 13s भारत में इस सप्ताह होगा लॉन्च, कंफर्म हुए फीचर्स और इतनी होगी कीमत

OnePlus भारत में 5 जून को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम OnePlus 13s है. इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इस फोन में Plus Key, 6.32 Inch का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite और 6260mAh की बैटरी देखने को मिलेगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OnePlus 13s
OnePlus 13s

OnePlus भारत में फ्लैगशिप ग्रेड का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग 5 जून को होगी. इस अपकमिंग हैंडसेट का नाम OnePlus 13s होगा. इस हैंडसेट को लेकर ऑफिशियल पोर्टल पर एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया गया है, जहां इस हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स शेयर की है.

OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट और स्लिम हैंडसेट होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके OnePlus 13T का वर्जन होगा. इंडियन पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसमें OnePlus AI भी दिया जाएगा. इस हैंडसेट की कीमत 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि अभी कंपनी ने कीमत को कंफर्म नहीं किया है. 

OnePlus 13s का डिस्प्ले और प्रोसेसर 

OnePlus 13s में 6.32 Inch का डिस्प्ले मिलेगा. यह आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा. इसमें यूजर्स को कई और फायदे देखने को मिलेंगे. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC मिलेगा. इसके साथ कंपनी G1 Wi-Fi चिपसेट का यूज कर सकती है, जिसको लेकर दावा किया है कि यह बेहतर परफोर्मेंस देगी. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s की कीमत लीक, इतने रुपये में लॉन्च हो सकता है ब्रांड का कॉम्पैक्ट फोन

Advertisement

मिलेगा iPhone जैसा फीचर 

OnePlus 13s के अंदर यूजर को Plus Key बटन मिलेगा, जो आपको iPhone के बटन्स की याद दिला सकता है. Plus Key  को दबाने पर AI एक्टिवेट कर सकते हैं. और इस फीचर को कस्टमाइज भी किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 का लॉन्च कन्फर्म, क्या iPhone और OnePlus को दे पाएगा टक्कर

OnePlus 13s का कैमरा 

OnePlus 13s में डुअल रियर कैमरा मिललेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का होगा. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. 

OnePlus 13s की बैटरी 

OnePlus 13s में 6260mAh की बैटरी दी गई है. इसमें यूजर्स को 80W फास्ट चार्जिंग मिलता है. यह हैंडसेट दो मल्टीपल कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिनके नाम Pink Satin, Black Velvet, और Green Silk हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement