scorecardresearch
 

Nokia लैपटॉप्स भारत में जल्द होेंगे लॉन्च, कंपनी ने शेयर किया टीजर

Nokia भारत में लैपटॉप स्पेस में भी उतर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी लाइट वेट और पावरफुल लैपटॉप की सीरीज़ ला सकती है जिसमें 9 मॉडल्स होंगे. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है.

Advertisement
X
Nokia Laptop teaser
Nokia Laptop teaser
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्टफ़ोन और फ़ीचर फ़ोन के बाद भारत में Nokia लैपटॉप लॉन्च कर सकती है.
  • रिपोर्ट के मुताबिक़ Nokia Purebook सीरीज के तहत हल्के और पावरफुल लैपटॉप आ सकते हैं.

Nokia भारत में जल्द ही लैपटॉप लाने की तैयारी में है. हाल ही में एक रिपोर्ट भी आई थी जिसमें कहा गया था की कंपनी भारतीय मार्केट में लैपटॉप पेश कर सकती है. अब कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. 

लैपटॉप लॉन्च होने की चर्चाओं के बीच नोकिया ने एक टीजर जारी किया है. ये लैपटॉप का टीजर है और इसमें कहा गया है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. 

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक खास पेज भी तैयार कर लिया गया है. इस पेज पर अल्ट्रा लाइट, पावरफुल और इमर्सिव लिखा है. इस टीजर में लिखा है कि लैपटॉप को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.  

ट्विटर पर टिप्स्टर्स ने भी Nokia Purebook नाम से कंपनी भारत में लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो हल्का और पावरफुल होगा. 

बताया जा रहा है कि Nokia ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के ज़रिए ये लैपटॉप बेचेगी. इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे फ़िलहाल ये क्लियर नहीं है.

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट में कहा है कि Nokia Purebook हल्का और पावरफुल होगा. BIS लिस्टिंग के मुताबिक़ Nokia PureBook के भारत में टोटल 9 मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि भारत में स्मार्टफ़ोन और फ़ीचर फ़ोन स्पेस के बाद नोकिया ने हाल ही में स्मार्ट टीवी मॉडल्स भी पेश कर दिए हैं. इसके अलावा ऑडियो से जुड़े भी प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. इसलिए अगर नोकिया लैपटॉप लेकर मार्केट में उतरती है तो कोई हैरानी नहीं होगी.

देखें: आजतक LIVE TV

नोकिया ने मेश वाईफ़ाई राउटर भी लॉन्च किया था. दूसरी स्मार्टफ़ोन कंपनियाँ भी इन दिनों स्मार्टफोन्स के अलावा भी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्पेस में तेज़ी से अपना पाँव पसार रही हैं और ऐसे में उन्हें टक्कर देने के लिए नोकिया की भी नई स्ट्रैटिजी हो सकती है.

नोकिया या एचएमडी ग्लोबल की तरफ़ से फ़िलहाल लैपटॉप के बारे में कुछ भी नहीं कह गया है. हालांकि टीजर से ये साफ है कि लैपटॉप पतला होगा और इसकी कीमत कंपनी ऐसी रखेगी कि शाओमी कै लैपटॉप्स को टक्कर दे सके. 

 

Advertisement
Advertisement