scorecardresearch
 

Goose के साथ Jack Dorsey की वापसी, लॉन्च किया ओपन सोर्स AI Agent

जैक डॉर्सी की कंपनी Block ने AI एजेंट Goose को लॉन्च किया है. ये एक ओपन सोर्स AI एजेंट है, जिसे तमाम लार्ज लैंवेज प्लेटफॉर्म्स के साथ जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि ये AI एजेंट कई टास्क को खुद पूरा कर सकता है. मसलन किसी बग को खोजना हो या कोड को ठीक करना हो, ये खुद इन कामों को कर सकता है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
जैक डॉर्सी Photo: Reuters
जैक डॉर्सी Photo: Reuters

Twitter फाउंडर जैक डॉर्सी की कंपनी Block ने अपने AI एजेंट का ऐलान कर दिया है. ये एक ओपन सोर्स AI एजेंट हैं, जिसका कोड नेम Goose है. इस टूल की मदद से यूजर्स विभिन्न टास्क को पॉपुलर लार्ज लैंवेज मॉडल्स का इस्तेमाल करके पूरा कर सकते हैं. कंपनी ने इस AI एजेंट के बारे में जानकारी दी है. 

एक ब्लॉगपोस्ट ने Block ने बताया, 'आप Goose को एक असिस्टेंट के रूप में समझ सकते हैं, जो आपके इंस्ट्रक्शन लेने और आपके लिए काम करने को तैयार है.' कंपनी की मानें तो ये एजेंट खुद से इंजीनियरिंग टास्क को पूरा कर सकता है. यानी ये खुद बग्स को खोज सकता है या कोड्स में बदलाव कर सकता है. 

LLM के साथ जोड़ सकते हैं Goose

यूजर्स Goose को अपने पसंद के LLM के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो ये AI एजेंट Gemini, OpenAI, Anthropic और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के साथ काम कर सकता है. कंपनी का कहना है कि ये AI एजेंट Anthropic के Claude 3.5 Sonnet और OpenAI के o1 मॉडल के साथ बेस्ट काम करता है. 

यह भी पढ़ें: DeepSeek पर कैसे बनाएं अकाउंट ? यहां जानें पूरा प्रोसेस

Advertisement

ये एक्सटेंशन के साथ भी काम करता है, जिसकी मदद से यूजर्स इसे पॉपुलर डेवलपर्स टूल्स GitHub और Google Drive के साथ भी यूज कर पाएंगे. Block को लोग अपने फाइनेंशियल ऐप्स Square और Cash App के लिए जानते हैं. कंपनी ने साल 2021 में Tidal म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस का अधिग्रहण किया. 

ओपन सोर्स पर हो रही चर्चा

अमेरिकी मार्केट में चीनी AI DeepSeek R1 के पॉपुलर होते ही Block ने अपना AI एजेंट लॉन्च कर दिया है. DeepSeek R1 एक ओपन सोर्स AI प्लेटफॉर्म है और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक बार फिर टेक वर्ल्ड में ओपन सोर्स और क्लोज मॉडल पर चर्चा होने लगी है. 

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे ChatGPT और DeepSeek AI, आ गया नया चीनी AI मॉडल kimi

इस मौके पर Block के प्रमुख और Twitter के पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, 'ओपन सोर्स एवरीथिंग.' जैक डॉर्सी हमेशा से ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देते रहे हैं. Goose उनका नया प्रोजेक्ट है, जो इंजीनियर्स को टूल्स क्रिएट करने में मदद करेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement